पालघर में परफ्यूम की एक्सपायरी डेट बदलते समय विस्फोट, 4 घायल
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। पालघर जिले के नालासोपारा में स्थित एक फ्लैट में बीती रात परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलते समय हुए विस्फोट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी का इलाज नालासोपारा के निजी अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार नालासोपारा के रोशनी अपार्ट मेंट के फ्लैट क्रमांक 112 में महावीर वदार (41) परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान परफ्यूम की बोतलों में विस्फोट हो गया। इस घटना में महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (9) और कुमारी हर्षदा वदार (14) घायल हो गए। इस घटना में घायल कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा स्थित लाइफ केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी क्षेत्र के ऑस्कर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की छानबीन नालासोपारा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव