हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार की गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम तथा भगवानपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सेंट्रो कार से गौ मांस बरामद कर दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सिकरौदा तिराहे पर खड़ी एक सेंट्रो कर से गौ मांस की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर कार में रखे 50 किलो गौ मांस के साथ कार मे मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रो विपिन पाठक ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों में से एक ने अपना नाम फजलू रहमान उर्फ भूरा पुत्र इरफान निवासी मौ0 पीठवाला कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अफजाल पुत्र जमील निवासी कैलासपुर थाना-गागलहेडी जिला- सहारनपुर (उ0प्र0) बताया। आरोपितों के अनुसार यह गौमांस उन्होंने सिकरौदा के निवासी अजीम से लिया था। भगवानपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को गौवंश संरक्षण अधिनियम के आरोप में अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया तथा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही सेंट्रो कर को जब्त कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला