एसआईआर पुनरीक्षण को रफ्तार देने के लिए सड़कों पर उतरे जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता

—आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया बूथों का व्यापक भ्रमण

वाराणसी 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के दिशा-निर्देश के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न – एसआईआर) को गति देने के लिए वाराणसी में

जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतर चुके है। इसमें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उनका सहयोग कर रहे है। शुक्रवार को इस अभियान में प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने दुर्गाकुण्ड स्थित अंध विद्यालय के बूथ संख्या 312,313,314,315 आदि का निरीक्षण किया।

आयुष मंत्री ने मतदाताओं से संपर्क करते हुए जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) से पुनरीक्षण की स्थिति जानी और मतदाताओं से सीधे संवाद किया। डॉ. दयालु ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों को समझाया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना, संशोधन कराना या हटाना—यह सब निर्धारित समय सीमा में होना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया सिर्फ प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की मूलभूत प्रक्रिया है। हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़े और हर बोगस नाम का निष्कासन हो—इस संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में काम करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुँचकर उन्हें निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व फॉर्म बीएलओ के पास जमा कराने के लिए प्रेरित करें। आयुष मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक अधिकार का लाभ तभी संभव है जब मतदाता सूची सही और शुद्ध हो।

उन्होंने कहा—“ भाजपा संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह अपना लोकतांत्रिक धर्म समझते हुए पुनरीक्षण अभियान में पूरी शक्ति से जुटना चाहिए। हर व्यक्ति की भागीदारी से ही स्वच्छ मतदाता सूची संभव हो सकेगी।” भ्रमण के दौरान डॉ. दयालु ने दर्जनों मतदाताओं से मुलाकात की, फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई उन्होंने विशेषकर नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं और स्थानांतरित व्यक्तियों से सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। इस दौरान पार्षद अक्षयबर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर