![](/Content/PostImages/76ae4f4ae7abe4616ca62db6125d0506_605626623.jpg)
सोनीपत, 5 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में क्राइम यूनिट कुंडली ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 770 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है। मुखबिर
से सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी में संलिप्त दिनेश और प्रदीप स्विफ्ट डिजायर कार
में गांजा लेकर दिल्ली बॉर्डर की ओर से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने राई जीटी
रोड पर स्कोडा एजेंसी के पास चेक पोस्ट लगाई। जब संदिग्ध गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिस
ने रोक लिया। गाड़ी में ड्राइवर नवीन, प्रदीप और दिनेश बैठे थे। पूछताछ के दौरान दोनों
ने ड्रग्स के होने का खुलासा किया।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो पिछली सीट पर एक
सफेद प्लास्टिक के कट्टे में गांजा मिला। पुलिस के अनुसार गढ शहजानपुर निवासी नवीन
की टैक्सी के माध्यम से नशा ले जाया जा रहा था। ड्राइवर अपने गांव के प्रदीप के कहने
पर बख्तावरपुर निवासी प्रदीप व दिनेश को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गांव बख्तावरपुर
सोनीपत लेकर आया था। आरोपियों ने तीन हजार रूपए में टैक्सी की थी। प्लास्टिक के एक
कट्टे में नशा भरा गया था और उस पर अंग्रेजी में डीसीएम श्री राम लिखा हुआ था। ड्यूटी
मजिस्ट्रेट आबकारी एवं कराधान अधिकारी ईश्वर चहल की उपस्थिति में आरोपियों से तलाशी
की गई है। उन्होंने गवाहों की अनुपस्थिति में खुद तलाशी की। सरकारी इलेक्ट्रॉनिक कांटे
से गांजे का वजन 20 किलो 770 ग्राम पाया गया। करीबन दो लाख की कीमत का नशा पकड़ा गया
है। पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना