नशे के दो सप्लायर गिरफ्तार, नशे का बड़ा जखीरा पकड़ाया

बिलासपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रायपुर के दो सप्लायर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित नशीला टेबलेट और इंजेक्शन की सप्लाई करते थे।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने 23 हजार 648 नग टेबलेट, 2150 नग नशीला एम्पुल, कार, आईफोन सहित 42 लाख का माल जब्त किया है। इस मामले में 4 आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था। अभी पकड़े गए 2 आरोपित विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम रायपुर माना कैंप और विवेकानंद नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मामला किया दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में एसीसीयू और सिविल लाईन पुलिस के टीम ने पकड़ा नशें के लिए उपयोग करने वाला इंजेक्शन और टैबलेट पकड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi

   

सम्बंधित खबर