कटरा में लग रहे रोपवे के खिलाफ रियासी में निकाली विरोध रैली
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
जम्मू,, 27 दिसंबर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से कटरा में रोपवे के खिलाफ धरने प्रदर्शन चल रहे हैं। जम्मू कश्मीर में भिन्न-भिन्न जगह में रोपवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखे गए हैंँ। आज रियासी में भिन्न-भिन्न संगठनों द्वारा रोपवे के खिलाफ विरोध रैली निकाली कर श्राइनबोर्ड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है जिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्हें बिना शर्त पर जल्द से जल्द रिहा किए जाए और रोपवे कार्य को पूरी तरह से बंद किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे और रोपवे प्रोजेक्ट को नहीं लगने देंगे। उन्हाेंने कहा कि इसमें चंद लोगों का निजी स्वार्थ है इसलिए वह रोपवे के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं रोपवे पक्ष में खड़े हैं लेकिन चंद लोगों के फायदे के लिए आप हजारों लोगों को बेरोजगार नहीं कर सकते इस प्रोजेक्ट से लगने से कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। प्रदर्शन कर लोगों बिना नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं को टारगेट लिया । उन्होंने कहा कि धर्म का ठेका लेने वाले आज कहां है छोटी सी बात होती थी तो सड़कों पर उतर जाते थे लेकिन अब जब आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कई मुख्य पड़ाव जैसे चरणपादुका अद्कुवारी गर्भजून जैसे तीर्थ इस रोपवे लगने से छूट रहे हैं तो धर्म के ठेकेदार आखिर कहां छुपे हैं। प्रदर्शन रहे लोगों ने कहा अगर आपको रोपवे लगाना है विकास करना है तो जिला रियासी में बहुत अच्छी जगह हैं जहां पर आप रोपवे लगा सकते हैं विकास कर सकते हैं लेकिन लोगों का रोजगार शीनकर आप उसे विकास का नाम नहीं दे सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता