कच्छ के समुद्र किनारे पर मिले 12 किलो लावारिस ड्रग्स के पैकेट

गांधीधाम, 7 अक्टूबर (हि.स.)। कच्छ के गांधीधाम के खारी रोहर के पास एक सुनसान स्थान से पुलिस ने 12 किलो ड्रग्स के पैकेट जब्त किए हैं।गुजरात पुलिस के अनुसार बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है।

पूर्व कच्छ के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि बीती रात पुलिस ने सूचना के आधार पर गांधीधाम के दुर्गम स्थल खारी रोहर के पास

एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को ड्रग्स के एक-एक किलो के 12 पैकेट मिले। पुलिस ने पैकेट के सैम्पल की एफएसएल जांच के लिए भेज दिए हैं। ड्रग्स के पैकेट पर अंग्रेजी में ब्लो अप लिखा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के समुद्री किनारे के निर्जन और दुर्गम इलाकों में ड्रग्स तस्कर नए-नए मोड्स ऑपरेडिंस के जरिए ड्रग्स की आपूर्ति की तरकीब लगाते हैं। इस साल जून में यहां से करोड़ों रुपये के ड्रग्स मिले थे। इसमें 8 जून को कोठारा पुलिस ने चरस का एक पैकेट बरामद किया था। 9 जून को कडुली के समीप चरस के 9 पैकेट, 11 जून को सैयद सुलेमान टापू पर जखौ पुलिस ने चरस के 10 पैकेट, 13 जून को जखौ समुद्र किनारे से मरीन पुलिस ने चरस के 10 पैकेट, 14 जून को सुथरी के समीप एसओजी ने 10 पैकेट मेथा एमफ्रेटामाइन, 15 जून को पिंगलेश्वर किनारे से एसआईबी और मरीन पुलिस ने चरस के 10 पैकेट, 16 जून को किदरत बेट पर चरस के 10 पैकेट, 18 जून को पिंगलेश्वर कोठारा के बीच चरस के 10 पैकेट, 19 जून को 8 पैकेट, 19 को पीर सुलेमान बेट और जखथडा क्रिक के पास 10-10 पैकेट, 20 जून को जखौ के पीर सुलेमान सैयद बेट पर 10 पैकेट बरामद किए गए। इसके पूर्व करीब चार महीना पहले देवभूमि द्वारका जिले में 8 दिन के अंतराल में ड्रग्स के 100 पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर