गुजरातः मांगरोल गैंगरेप का तीसरा आरोपित साबरमती स्टेशन से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 11, 2024
-आरोपित वडोदरा से ट्रेन पकड़कर भाग रहा था अजमेर, साबरमती स्टेशन पर गिरफ्त में आया
-अन्य दो आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जिनमें एक की हो चुकी है मौत
अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सूरत जिले की मांगरोल तहसील के बोरसर गांव में नाबालिग के साथ 8 अक्टूबर को हुए गैंग रेप का तीसरा आरोपित पकड़ लिया गया है। अहमदाबाद पुलिस ने आरोपित राम सजीवन विश्वकर्ता उर्फ राजू विश्वकर्मा को शुक्रवार सुबह साबरमती स्टेशन से पकड़ा है। वह वडोदरा से ट्रेन के जरिये अजमेर (राजस्थान) जा रहा था। करीब 300 पुलिस की टीम आरोपित को पकड़ने के लिए सभी संभावित स्थानों के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही थी।
9 अक्टूबर की रात 10 बजे के करीब पुलिस को चकमा देकर भाग निकले तीसरे आरोपित राम सजीवन उर्फ राजू विश्वकर्मा को ब्रांद्रा-अजमेर ट्रेन से पकड़ा गया। आरोपित अजमेर में अपने किए के लिए माफी मांगने (अरदास करने) जा रहा था। घटना में 9 अक्टूबर को अन्य दो आरोपित मुन्ना पासवान और शिवशंकर चौरसिया को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपित शिवशंकर चौरसिया की 10 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में मौत हो चुकी है, उसे श्वास लेने में तकलीफ होने पर सूरत सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार तीसरे आरोपित राजू तड़केश्वर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए वडोदरा पहुंचा था। यहां से वह अजमेर जाने के लिए बांद्रा-अजमेर ट्रेन पर सवार हो गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि राजू साबरमती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में है। इसके साथ ही आरोपित को पकड़ने के लिए पहले से सतर्क अहमदाबाद पुलिस के 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने तलाशी शुरू कर दी। रेलवे एसपी बलराम मीणा ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात से ही रेलवे पुलिस की अलग-अलग टीम मणिनगर, साबरमती, असारवा रेलवे प्लेटफार्म पर हाजिर थी। आरोपित को पता था कि पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है, इसलिए वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। ट्रेन अहमदाबाद से मेहसाणा जाने के लिए रवाना हुई और इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया आरोपित राजू पूर्व में कई अपराधों में संलिप्त था। वह पहले राजस्थान में 25 लाख रुपये की चोरी में शामिल था। 6 महीना पहले ही वह जेल से छूटा था। सूरत में भी वह अन्य दो साथियों के साथ कबाड़ की चोरी करता था। घटना के दिन भी वह अपने साथी मुन्ना और शिवशंकर के साथ कबाड़ की चोरी करने निकला था लेकिन बोरसर गांव की सीमा में एक किशोरी को अपने दोस्त के साथ अकेले में बैठा देखकर उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय