कुलगाम सड़क दुर्घटना में 2 नाबालिगों की मौत
- Admin Admin
- Oct 13, 2024
जम्मू,, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा इलाके में रविवार को डंपर की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना डीएच पोरा में हुई जहां एक डंपर ने दो बच्चों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उप-जिला अस्पताल डीएच पोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मलीहा एजाज पुत्री एजाज अहमद वानी, निवासी डीएच पोरा, उम्र 13 वर्ष और अम्मान एजाज पुत्र एजाज अहमद हेला, निवासी यारू, उम्र 3 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता