दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही अब तक कुल 29 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आआपा) की उम्मीदवार आतिशी आज रैली और पार्टी के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं। अब वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 10 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन केवल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 11 और 12 जनवरी को अवकाश के बाद आज दूसरे दिन 20 नामांकन किए गए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आज सबसे अधिक विकासपुरी विधानसभा से चार, बुराड़ी, बवाना और सीलमपुर से दो-दो, दिल्ली कैंट, वजीरपुर, कोंडली, लक्ष्मी नगर, घोंडा, गोकुलपुर, मुंडका, सीमापुरी, द्वाराक और मादीपुर से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर