रायपुर : पत्‍नी को सि‍लबट्टे से मारकर उतारा मौत के घाट, आत्‍महत्‍या करने पत‍ि ने प‍िया कीटनाशक

रायपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम काेटनी में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी को सि‍लबट्टे से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके के ग्राम कोटनी में बीती रात पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपित पति ने तैश में आकर पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित पति ने कीटनाशक पी लिया। आरोपित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मंदिर हसौद टीआई ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में घरेलु विवाद के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने लोढ़ा (पत्‍थर का टुकड़ा) से पत्नी को बुरी तरह से घायल कर दिया, ज‍िससे मौके पर पत्नी की मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपि‍त ने आत्‍महत्‍या करने के ल‍िए कीटनाशक पी लिया। अस्पताल में भर्ती आरोपि‍त पति के ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर