डीएम ने जांच में पकड़े 20 ओवरलोड ट्रक और जेसीबी, बालू खनन पट्टा समाप्त

बांदा, 18 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी जे रीभा ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील बांदा के ग्राम भूरेडी स्थित स्वीकृत बालू/माैरंग खनन क्षेत्र की औचक जांच की। यह खनन अनुज्ञा-पत्र 16 दिसंबर 2024 से 17 जून 2025 तक के लिए स्वीकृत था, जिसकी वैधता मंगलवार रात 12 बजे समाप्त हो गई थी।

जांच के दौरान खनन पट्टे के अंतिम दिन ही 20 ओवरलोड बालू लदे वाहन मौके पर पकड़े गए। जिलाधिकारी के साथ मौके पर तहसीलदार बांदा और खान अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी ओवरलोड वाहनों को तत्काल सीज करने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई में 20 वाहन और तीन जेसीबी/पोकलैंड मशीनें सीज कर थाना मटौंध की अभिरक्षा में भेजी गईं।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र की सीमा के बाहर हो रहे संभावित अवैध खनन और परिवहन की जांच के निर्देश भी खान अधिकारी को दिए हैं। फिलहाल इस खनन क्षेत्र की विस्तृत जांच प्रक्रिया प्रचलित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर