गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
मीरजापुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। नगर पालिका अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दस्तख़ती साहिब में रविवार को साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 358वां पावन प्रकाश उत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं शाम को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु बाग, वाराणसी के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शबद कीर्तन से हुई, जिसमें श्रद्धालु भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। रागी जत्था भाई रकम सिंह (गुरुद्वारा नीची बाग, वाराणसी) ने कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया।
शाम को गुरुद्वारे से श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, जो सत्यानगंज, चौक बाजार, खरंजा, पांडेय जी दक्षिणी फाटक सहित पारंपरिक मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा सत्यानगंज पहुंचकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने मार्ग में पानी का छिड़काव कर सफाई की, वहीं गुरसिख वीरों ने तलवारबाजी के अद्भुत करतब दिखाए, जिसे देखकर उपस्थित संगत रोमांचित हो उठी।
समूह साध संगत की रही विशेष उपस्थिति
इस पावन अवसर पर गुरबाग के अध्यक्ष करण सभरवाल, सतपाल सिंह, ईश्वर सिंह, जगजीत सिंह, जीत सिंह, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, अमोलक सिंह, परमजीत सिंह, हरिचरण पाल सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गुरु घर के सेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ, जिसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा