जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.): जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण में राजस्थानी सिनेमा ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। फीचर फिक्शन श्रेणी में राजस्थान और हिंदी भाषाओं की सात फिल्मों ने नामांकन हासिल किया है। ये फिल्में न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को भी उजागर करती हैं।
इस श्रेणी में दीपांकर प्रकाश की फैमिली ड्रामा 'शांति निकेतन' को शामिल किया गया है, जो पारिवारिक संबंधों की जटिलताओं को दर्शाती है। वहीं एस सागर की रोमांटिक एक्शन फिल्म 'भरखमा' ने प्रेम और साहस को खूबसूरती से पेश किया है।
धर्मेंद्र उपाध्याय की सोशल ड्रामा 'म्हारी बिंदनी' समाज में महिलाओं की स्थिति और उनकी चुनौतियों को दर्शाती है, जबकि अमित कुमार की हॉरर फिल्म 'जंगल घोस्ट' रोमांच और भय का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करती है।
मनोज फोगाट की 'सपना एक उड़ान' महिला सशक्तिकरण पर आधारित है और महिलाओं के सपनों को पंख देने की प्रेरणा देती है। सुदीप प्रतिहार की सोशल कमेंट्री 'काश' समाज की समस्याओं पर विचारशील दृष्टिकोण पेश करती है। वहीं, हेमंत सीरवी की मोटिवेशनल ड्रामा 'छूमंतर' सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है।
ये फिल्में राजस्थान की भूमि, संस्कृति और लोगों के जीवन की झलक दिखाती हैं। फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, आईनॉक्स जीटी सेंट्रल, और अन्य स्थानों पर होगा। इस आयोजन से राजस्थानी सिनेमा को नई पहचान और ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित