2100 युवाओं ने ली त्रिशूल दीक्षा, बजरंग दल ने निकाला शौर्य पथ संचलन

शौर्य पथ संचलन

बांसवाड़ा, 23 सितंबर (हि.स.)। भारत आदिवासी पार्टी द्वारा आदिवासी समाज को हिन्दू नहीं मानने को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वागड़ क्षेत्र में सक्रिय हो गया है और बजरंग दल द्वारा जनजाति समाज को हिन्दू धर्म का अभिन्न हिस्सा बताते हुए त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुशल बाग मैदान में विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में 2100 से अधिक युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई।

कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश रलोरिया सहित भारत माता मंदिर के संत रामस्वरूप महाराज, बड़ा रामद्वारा के महाराज राम प्रकाश महाराज और लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर हरिओमदास महाराज उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक दिनेश रालोरिया ने कहा की जनजाति क्षेत्र में हिंदुओं को विभाजित करने की साजिश की जा रही है जिसको रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा हिंदुओं के सशक्तिकरण और संगठन रूप से मजबूत करने के लिए ऐसे त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। वहीं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के बाद शहर में शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष

   

सम्बंधित खबर