किडनी के मरीजों के लिए तीस बेड वाली यूनिट आरम्भ, मिलेगी मुफ्त डायलिसिस सुविधा

लखनऊ, 27 सितम्बर(हि.स.)। लखनऊ के कैंटोनमेंट क्षेत्र में कमाण्ड हाॅस्पिटल के भीतर गुरुवार को किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए तीस बेड वाले डायलिसिस यूनिट को रक्षा संपदा के महानिदेशक जीएस राजेश्वरन ने आरम्भ किया।

रक्षा संपदा के महानिदेशक जीएस राजेश्वरन ने बताया कि कैंटाेनमेंट के अस्पताल अर्थात कमाण्ड हाॅस्पिटल में मुफ्त डायलिसिस सुविधा की शुरुआत कर दी गयी है। अस्पताल के भीतर किडनी मरीज अपनी डायलिसिस बड़े आराम से करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कमाण्ड हाॅस्पिटल में किडनी मरीजों को अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी, जिससे किडनी मरीज बिना दौड़ लगाये उपचार करा सकेंगे। छावनी क्षेत्र में रहने वाले कर्मियों के अ​तिरिक्त रक्षा संपदा के अधिकारी, अपने कर्मचारी और उनके परिवार जन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही गरीब, असहाय लोगों को भी डायलिसिस सुविधा का लाभ मिलेगा।

किडनी मरीजों के डायलिसिस सुविधा के आरम्भ के अवसर पर रक्षा संपदा मध्य कमान की प्रधान निदेशक भावना सिंह सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर कवियों की उपस्थिति में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम प्रतिष्ठित कवियों ने सहभागिता की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर