सोनीपत पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 23 गैंगस्टर सहयोगी काबू

सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत के पुलिस उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए

सोनीपत में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी या तो जिला छोड़ दें या अपराध

करना बंद करें। पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है और ऐसे

विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस

ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब कारोबार, हथियारों की अवैध बिक्री

और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 23 गैंगस्टर

सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और जिले के होटल व ढाबों की गहन जांच की गई। पुलिस

ने होटल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

इस अभियान

की प्रमुख उपलब्धियां जिसमें पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले भर में 57 टीमें

गठित की गईं, जिन्होंने पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों, संदिग्ध

प्रवासियों और होटल-ढाबों की जांच की। 20 बेल जंपर और 1 उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार

किया गया। थाना खरखौदा में 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं को पकड़ा

गया। अवैध हथियार रखने के आरोप में रोहतक निवासी प्रवीन को 32 बोर देसी पिस्तौल के

साथ गिरफ्तार किया गया। पानीपत निवासी जुनैद को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

किया गया। गोहाना में चोरी के मामले में मोनू उर्फ मोहन मुण्डलाना को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल

बरामद की गई। थाना खरखौदा से गुमशुदा लड़की को बरामद किया गया।

सोनीपत

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस उपायुक्त

ने होटल और ढाबा संचालकों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस

को देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का यह कदम जिले में अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने

और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर