हिसार : छात्राओं ने जाना जीवन में रसायन विज्ञान का महत्व

छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि।

आर्य नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में हुआ कार्यक्रमहिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा सदन पंचकूला हरियाणा के तत्वावधान में मॉनिटरिंग एवं मेंटरिंग ऑफ सेकेंडरी स्कूल बाय हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के तहत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य नगर में व्याख्यान एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को रसायन विज्ञान सहित अन्य विषयों बारे जानकारी दी गई। स्कूल प्राचार्या पूनम राणा ने शनिवार को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति रुचि पैदा करना और प्रयोग के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न कंसेप्ट को समझाना है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान विद्यालय के छठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें विधार्थी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट जैसे कि महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के अध्यापकों के अनुभवों से सीख कर शिक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।इस अवसर पर विज्ञान विषय के लिए मुख्य वक्ता के रूप में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महावीर प्रसाद मौजूद रहे।डॉ. महावीर प्रसाद ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। विषय को रुचिकर बनाने के लिए रसोई में प्रयोग होने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल करके अम्लता, क्षारीयता एवं उदासीनता के बारे में समझाया। रसोई में प्रयोग होने वाली हल्दी में करक्युमिन होता है जब हल्दी के पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालते हैं तो उसका रंग लाल हो जाता है क्योंकि डिटर्जेंट में उपस्थित क्षार अभिक्रिया करके उसके रंग में परिवर्तन करता है परंतु यदि हम इस मिश्रण में नींबू के रस को मिलाते हैं तो यह फिर से हल्दी के रंग का हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नींबू के रस में सिट्रिक अम्ल होता है जो डिटर्जेंट यानी क्षार से अभिक्रिया करके उसको उदासीन कर देता है। डॉ. प्रसाद ने विद्यार्थियों को पदार्थ की तीनों अवस्थाओं ठोस, द्रव और गैस को विस्तार से समझाया। घर में प्रयोग होने वाली वस्तुओं से रासायनिक अभिक्रियों को देखकर विधार्थी आश्चर्य चकित रह गए।व्याख्यान के दौरान डॉ. महावीर प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में होने वाले पाठ्यक्रमों से अवगत कराया और विद्यार्थियों को विज्ञान विषयों में रुचि के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विधालय में रोल प्ले, पोस्टर बनाना, माडल बनाना आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्यारवी कक्षा की सलोनी, आठवीं कक्षा की प्रिया, आठवीं कक्षा की योगिता ने क्रमश पोस्टर बनाना, रोल प्ले एवं माडल बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीटीआई संजय, मनजीत, सरोज व वनिता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर