क्षेत्र का विकास करना मेरा प्रथम लक्ष्य: जयकुमार सिंह 'जैकी'
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

फतेहपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जिले की बिन्दकी विधानसभा के अपनादल एस विधायक जयकुमार सिंह 'जैकी' ने गुरुवार को 24.28 करोड़ रुपए की कीमत से 17.500 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 15 वर्ष से अधूरे बाईपास को मैंने बनवाने का काम किया है। क्षेत्र के विकास कार्य का काम करना मेरा प्रथम लक्ष्य है।
बिन्दकी नगर के निकट कुंवरपुर रोड में कुंदनपुर के समीप आज बिंदकी विधानसभा विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने 24.28 करोड़ रुपए की कीमत से बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे से लेकर हाईवे के कैंची मोड तक के 17.200 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का लगातार विकास कराया जा रहा है। पिछले 15 वर्ष से अधूरे पड़े बिन्दकी बाईपास का काम काफी प्रयास के बाद पूरा कराया गया है। अब बाईपास से आवागमन शुरू हो गया है। इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है जो जल्दी ही पूरा होगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद आवागमन सुगम हो जाएगा।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष कनौजिया, सहायक अभियंता शैलेंद्र सक्सेना, अवर अभियंता महेश चंद्र, अवर अभियंता प्रदीप अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राधा साहू, भाजपा मंडल बिंदकी अध्यक्ष पूरन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, सूरज बली विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार