राजौरी में हाथापाई के दौरान 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

राजौरी 26 जनवरी (हि.स.)। राजौरी जिले के रेहान गांव में रविवार को हाथापाई के दौरान 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दो समूहों के बीच हाथापाई हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जीएमसी खेओरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नासर हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी चरण के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर