कुपवाड़ा में 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

कुपवाड़ा, 5 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जांग्ली इलाके में एक 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आज जांग्ली में एक बांध में फिसल जाने के बाद एक युवक डूब गया। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की एक टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बचाव दल के अथक प्रयासों के बाद युवक के शव को बांध से निकाला गया। मृतक की पहचान जांग्ली निवासी अर्शद अहमद मीलू के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर