पहली बार महिला स्वयंसेवक ने पुलवामा जिला अस्पताल में मुफ्त लंगर खाना शुरू किया
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। पुलवामा जिला अस्पताल में रमजान के दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मुफ्त लंगर सेवा शुरू की गई है और इसे पहली बार एक महिला स्वयंसेवक अफीका अली द्वारा शुरू किया गया है।
अफीका अली ने इस विशेष नि:शुल्क सेवा की स्थापना की जिसमें रमजान के पवित्र महीने के दौरान सहरी और इफ्तार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह पहल पुलवामा जिला अस्पताल में पहली बार लागू की गई है और इसे काफी सराहना मिल रही है।
अफीका अली कोविड महामारी और अन्य आपदाओं के दौरान भी अपने सेवाएं देने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा अस्पताल में एक मुफ्त लंगर सेवा की सख्त जरूरत थी जिसे रमजान के महीने में शुरू किया गया और यह आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन ने अफीका अली की इस निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की है जिससे जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता