पांच साल की बच्ची के पेट से निकला 250 ग्राम बाल का गुच्छा
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
बचपन से बच्ची खा रही थी बालहमीरपुर, 4 फरवरी (हि.स.)। पांच साल की बच्ची के पेट से 250 ग्राम बालों का गुच्छा निकला। बच्ची के पेट में दर्द और उल्टियां होने पर परिवार ने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टरों ने 40 मिनट में ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से बालों का गुच्छा निकाला। परिवार को बताया बच्ची ट्राइकोबेजार नामक बीमारी से पीड़ित थी। मां ने 4 दिन पहले एक प्राइवेट क्लिनिक में बच्ची को भर्ती कराया। मंगलवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के किरतुआ गांव निवासी महिला ने मंगलवार को बताया 3 साल से मेरी बेटी के पेट में दर्द हो रहा था। पति मजदूरी करते हैं। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। हमीरपुर में इस बीमारी का इलाज महंगा था, इसलिए बच्ची को कानपुर में दिखा रहे थे, लेकिन डॉक्टर ने इलाज का खर्च डेढ़ लाख रूपया बताया। इसके बाद हमने हमीरपुर में एक प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने अपनी क्लिनिक में बच्ची का ऑपरेशन किया। 35 हजार रुपए खर्च आया। बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर केके लच्छकार ने बताया-बच्ची के परिजन हमारे क्लिनिक पर आए। जांच की गई तो पता चला कि बच्ची ट्राइकोबेजार नामक बीमारी से पीड़ित है। उसके पेट में 250 ग्राम का बालों का गुच्छा था। जो पेट और नली में फंसा हुआ था, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया है।
बच्ची की हालत अब ठीक है। टांके भी काट दिए गए हैं। एक साल तक बच्ची की दवा चलेगी। जिससे बच्ची के बाल खाने की लत दूर हो जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन में सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि मरीज की उम्र कम थी। इसकी बॉडी भी बहुत वीक थी। मानसिक रूप से परेशान बच्चे ट्राइकोबेजार नामक बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। बाल खाने लगते हैं। पेट में एसिड बनता है, जो हर चीज को डाइजेस्ट कर लेता है, लेकिन बाल और नाखून को डाइजेस्ट नहीं कर पाता है। ये सब पेट में जाकर जमा होकर गुच्छा बन जाता है। डॉक्टर ने बताया- बड़ा गुच्छा होने की वजह से पेट में दर्द बना रहता है। खाना हजम नहीं होता, उल्टी की शिकायत बनी रहती है। मरीज बहुत कमजोर भी हो जाता है। सही समय पर इलाज मिलने पर बीमारी ठीक हो जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा