ठाणे में 26हजारऑटो मीटर अपडेट नहीं,होगा रोज 50रु दंड

मुंबई, 3जून ( हि.स) । रिक्शा किराया वृद्धि को चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन ठाणे में हजारों रिक्शा के मीटर अभी भी अपडेट नहीं हुए हैं। अब ऐसे रिक्शा पर प्रतिदिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ठाणे में लगभग 77 हजार500 अधिकृत रिक्शा में से केवल 51 हजार 371 रिक्शा ने ही मीटर रीकैलिब्रेशन ( पुनर्मूल्कयन )पूरा किया है। शेष 26, हजार रिक्शा अभी भी अवैध रूप से किराया ले रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों से रिक्शा एसोसिएशन रिक्शा किराए में वृद्धि की मांग कर रहे थे। इसके बाद रिक्शा किराए में वृद्धि के संबंध में 23 जनवरी, 2025 को माननीय मुंबई महानगर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी के बाद जब यह दर लागू होगी, तो मीटर टैरिफ में बदलाव करना जरूरी होगा। अधिकांश रिक्शा के इलेक्ट्रॉनिक मीटर पर न्यूनतम किराया 23 रुपये था।उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर का कहना है कि हालांकि, कुछ यात्रियों को दर वृद्धि के बारे में पता नहीं है। दरअसल, रिक्शा चालकों को जल्द से जल्द मीटर टैरिफ बदलने की जरूरत थी। हालांकि, हजारों रिक्शा ने अभी तक अपने मीटर को रीकैलिब्रेट नहीं किया है। इसलिए, उन्हें दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ठाणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकरण के अनुसार, 77,500 अधिकृत रिक्शा चल रहे हैं, जिनमें से लगभग 51,371 रिक्शा ने अपने मीटर को रीकैलिब्रेट किया है। हालांकि, यह पता चला है कि 26,000 से अधिक रिक्शा ने अभी तक अपने मीटर को रीकैलिब्रेट नहीं किया है।

ठाणे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटील ने बताया कि रिक्शा मीटर रीकैलिब्रेशन की समय सीमा 30 अप्रैल थी। बाद में, परिवहन प्राधिकरण ने समय सीमा बढ़ाकर 31 मई, 2025 कर दी। हालांकि, कई रिक्शा चालक अभी भी इस पर आंख मूंद रहे हैं। हालांकि अब ऐसे रिक्शा वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रतिदिन 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर