महाराष्ट्र में सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता उल्लंघन की 776 शिकायतें दर्ज
- Admin Admin
- Oct 21, 2024
- अब तक 31 करोड़ 16 लाख रुपये की शराब, ड्रग आदि संपत्ति और नगदी जब्त
मुंबई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता भंग की कुल 776 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 773 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में अब तक 31 करोड़ 16 लाख रुपये की शराब, ड्रग आदि संपत्ति और नगदी जब्त की है।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी किरण कुलकर्णी ने बताया कि सूबे में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता की शिकायतों के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप जारी किया है, जो किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप पर अब तक आचार संहिता भंग की कुल 776 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 773 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में अब तक 31 करोड़ 16 लाख रुपये की शराब, ड्रग आदि संपत्ति और नगदी जब्त की है। किरन कुलकर्णी ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को पारदर्शक और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग की कई टीमें काम कर रही हैं।
-----------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव