भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल से, 10 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

जोधपुर, 4 अप्रेल (हि.स.)। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से भारतीय धार्मिक परम्परा व अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर का का 2624वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव (जयती) 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें जोधपुर जैन समाज की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थायें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगी। इस मौके पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस शोभा यात्रा में जैन धर्म, भगवान महावीर और उनके आदर्शों से ओत प्रोत लगभग 100 से अधिक झाँकिया निकाली जायेगी।

समिति के सचिव धीरज कुमार रांका व मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति पिछले 65 वर्षों से जोधपुर में महावीर जन्म कल्याणक के कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर आयोजन एवं शोभायात्रा का संचालन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर जैन समाज में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार, 5 अप्रैल, 2025 को पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में प्रात: 8.30 बजे शुभ मुहूर्त में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का आगाज किया जायेगा।

संयोजक दीपक खिंवसरा, सह संयोजक अमृतरज गोलिया, सुरेन्द्र कुमार नंदावत, कैलाश मेहता, दलपतमल सिंघवी, सुरेंद्र मोहनोत, अरुण मोहनोत व राजेंद्र जैन होंगे। इसी दिन प्रात: 11 बजे एवं सांयकाल में मानव सेवा दिवस के रूप में छोटमल लाडकंवर नव सुमन डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में मनाया जायेगा जिसके तहत वात्सलयपुरम, अपनाघर, टाउनहॉल, सेवाभारती आदि स्थानों पर भोजन वितरण एवं अन्य जनसेवा कार्य किये जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक महावीर जैन, सह संयोजक अभिषेक पटवा, देव लोढा, आदित्य मोहनोत, अभिषेक पारख, अजय भंडारी व अर्पित मेहता होंगे।

रविवार 6 अप्रेल को जीव दया दिवस के रूप में श्री वीर प्रभु संस्थान व श्री वीर प्रभु महिला मंडल के सौजन्य से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रात: 9 बजे अरणा झरणा मोकलावास स्थित श्री ओसवाल सिंह सभा धर्मपुरा गौशाला में गायों, बकरों व खरगोश को हरा चारा व लापसी वितरण व कुत्तों के बाड़े में दूध, रोटी, सोगरा आदि खिलाकर सेवा कार्य किया जाएगा।

मंगलवार, 8 अप्रैल को सांय 7.15 बजे से एक शाम प्रभु महावीर के नाम विशाल भजन संध्या सरदार दून स्कूल में आयोजित होगी जिसमें मुंबई के ख्यातनाम भजन गायक अभिषेक परमार व मुंबई की पायल राणावत सुमधुर भजनों की प्रस्तुत देंगे।

10 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी की विशाल शोभा यात्रा प्रात: 8.30 बजे पूजा अर्चना के पश्चात् फतेहपोल से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा नवचौकिया, जालोरीगेट, मेडिकल मार्केट, स्टेशन रोड, सोजतीगेट, महावीर मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, कटला बाजार, कपडा बाजार, सिरे बाजार होते हुए जूनी धानमण्डी स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर पर पूजा अर्चना पश्चात् विसर्जित होगी।

12 अप्रेल को स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भैरूबाग जैन मंदिर के सामने स्थित महावीर कॉम्पलेक्स में प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक रखा गया है। जिसमें जैन समाज के अलावा भी कई युवक एवं युवतियां रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित करेंगे।

रविवार, 13 अप्रेल कार्यक्रमों का समापन व सम्मान समारोह पाल रोड उद्यान अपार्टमेंट के पास स्थित खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें शोभा यात्रा में भाग लेने वाली सभी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान को विशेष आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर