27वीं असम पुलिस बटालियन ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दरंग (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। 27वीं असम पुलिस बटालियन, खाजूआबील ने मंगलवार को दरंग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना और उनकी सेवा के प्रति सराहना व्यक्त करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर