28 फरवरी को मुरादाबाद आएंगे प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय भनोट
- Admin Admin
- Feb 26, 2025

मुरादाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय भनोट दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी को मुरादाबाद पहुंचेंगे। जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) अजय गुप्ता एडवोकेट ने बुधवार को बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय भनोट दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी को मुरादाबाद पहुंचेंगे।
प्रशासनिक न्यायमूर्ति मुरादाबाद दौरे के दौरान जिला सत्र एवं न्यायालय मुरादाबाद के विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे। जनपद न्यायाधीश सहित एडीजे, सीजेएम, एसीजेएम के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा दी मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ भी न्यायिक कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल