नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से खिलवाड़ करना अक्षम अपराध : प्रदीप सक्सेना
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

मुरादाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार में शरारती तत्वों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर कालिख पोत दिया। मामले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काे संबाेधित एक ज्ञापन सीओ सिविल लाइन को सौंपा। इसमें आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने की मांग की गई है।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने बताया कि वीके पब्लिक स्कूल के पास पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगी हुई है। चार मार्च को उनके पास अधिवक्ता अनुराग सक्सेना का फोन आया। उन्होंने बताया कि किसी ने प्रतिमा के चहेरे पर कालिख पोत दी है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है।
प्रदीप सक्सेना ने कहा कि नेताजी की प्रतिमा से खिलवाड़ करना घोर अक्षम अपराध है। जिसने भी अपराध किया है पुलिस उसे अविलम्ब पकड़े। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल