भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में शनिवार को सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आंतरिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा, रिसोर्स पर्सन डॉक्टर संजीव कुमार झा, गौतम भारती एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सोशल मीडिया एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षण के क्रम में परशिक्षक डॉक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि आज बच्चे सोशल मीडिया के गिरफ्त में है। इसके कारण आज के छात्रों में अनेक प्रकार की परेशानियां बढ़ रही है। सोशल मीडिया के गूगल, यूट्यूब, टिकटोक, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट इत्यादि के माध्यम से भारत के लोगों के लिए सुविधा के साथ समस्याएं भी उत्पन्न किया जा रहा है। आज हम लोग इन छह प्रकार के मीडिया साइट के गिरफ्त में है।
सोशल मीडिया से आज के बच्चे एवं बड़े शारीरिक एवं मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं। अतः इसका प्रयोग सामान्य रूप से करना चाहिए। सोशल मीडिया आज की आवश्यकता है परंतु इसके प्रयोग में बच्चों को दिशा निर्देश करना आवश्यक है।
मौके पर अशोक मिश्रा ने कहा कि इसके नकारात्मक पक्ष में आज हम लोगों में सहनशक्ति की कमी एवं नकारात्मक भाव बढ़ रहा है। परंतु सोशल मीडिया पर हम इतना निर्भर हो गए हैं कि हम इससे मुक्त नहीं हो सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी, पुष्कर झा एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर