12वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता: कड़े मुकाबले में सिरमौर की टीम ने बिलासपुर को हराया
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
मंडी, 09 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ द्वारा आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का शुरुआती मैच लड़कों के वर्ग में सिरमौर व बिलासपुर की टीमों के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के मध्य हुए रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में सिरमौर की टीम विजयी रही। टाई रहे मैच में दोनों टीमों ने 18-18 अंक हासिल किए। मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से किया गया, जिसमें सिरमौर की टीम ने 9 जबकि बिलासपुर की टीम 8 अंक हासिल कर 1 अंक से पराजित हो गई।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजकों को 21 हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर कचौली पंचायत के प्रधान महिंदर ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य अनिल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के मीडिया प्रभारी प्यार चंद सकलानी, जिला बिलासपुर खो-खो संघ के अध्यक्ष पवन ठाकुर, महासचिव चुनी लाल, कोषाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, अश्वनी ठाकुर व पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



