राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को करेंगी जनसुनवाई
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
धर्मशाला, 08 दिसंबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके उपरांत वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए बैठक करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) अशोक शर्मा ने बताया कि यह जनसुनवाई विशेष रूप से महिलाओं की शिकायतों, समस्याओं और अधिकारों से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु आयोजित की जा रही है। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल से जुड़े विवाद, तथा अन्य सामाजिक-व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित अपनी शिकायत सीधे आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिसमें पहले से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और सभी इच्छुक महिलाएं एवं संबंधित पक्ष अपनी शिकायतों को कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत कर सकती हैं।
उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपनी समस्या आयोग के समक्ष रखें, ताकि उनके मुद्दों का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



