ठाणे पुलिस ने 3हत्याओं में 3आरोपी 24घंटे में गिरफ्तार किए
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

मुंबई,13मार्च( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कलवा पुलिस स्टेशन परिसर में पुलिस ने हत्या की तीन अलग अलग घटनाओं में तीन आरोपियों को मात्र 24घंटे में गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा आज दी गई जानकारी में बताया गया है कि कलवा पुलिस स्टेशन में 7 मार्च 2025को सूचना मिली थी कि प्रातः साढ़े नौ बजे बिठावा बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सार्वजनिक कार्यक्रम होने वाली खाली जगह पर पड़ी हुई है। जिसे सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक मूलतः झारखंड निवासी 35वर्षीय अनिल बेहरा है। कलवा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक कोलेकर तथा अशोक उत्तेकर के नेतृत्व में की गई जांच पड़ताल और सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने विटावा कलवा निवासी 45वर्षीय संतोष महादेव लाड को गिरफ्तार किया गया।आरोपी संतोष ने स्वीकार किया कि व्यक्तिगत झगड़े के कारण उसने अनिल बेहरा के सर पर पत्थर मारकर हत्या की है।इसी तरह 11मार्च2025को मुंब्रा के सुबह आठ बजे के दरम्यान गले में चाकू के निशान से लहुलुहान शीलफाटा में खान कंपाउंड निवासी 39वर्षीय जाकिर शहादत मोल्ला को अत्यंत गंभीर अवस्था में कालसेकर अस्पताल में लाया गया था,लेकिन प्रारंभिक उपचार के पूर्व उसकी मौत हो गई थी।इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी 34वर्षीय अश्रफूल मोल्ला को भी 24घंटे में गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि आरोपी की प्रेमिका से मृतक जाकिर के संबंध थे।आरोपी को जब पता चला तब उसने मृतक जाकिर को शराब पिलाकर नशे के हालत में उसकी हत्या की थी।इसके बाद कलवा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक राजपूत और लामखड़े को टीम ने 11मार्च की शाम छह बजे कल्याण रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।हत्या की तीसरी घटना में 12मार्च 2025को टीएमसी के कलवा छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में लहुलुहान 25वर्षीय मोहम्मद राहुल अजीम राइन को भर्ती करने से पहले उसकी मौत हो गई थी।ज्ञात हुआ था कि मृतक के भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई मोहम्मद अबरार अजीब राइन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस हत्या की घटना के बाद कलवा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे और पुलिस निरीक्षक दबने ने दो टीम गठित कर की थी।इसके उपरांत सीसीटीवी कैमरे के सहायता से देवरिपाड़ा मुंब्रा से 24घंटे में ही 19वर्षीय इसाक सैयद को गिरफ्तार किया गया।बताया जाता है कि आरोपी इसाक ने 10मार्च को मृतक राहुल अजीम के घर से कई मोबाइल चोरी किए थे।इसी बीच जब मृतक को मोबाइल चोरी का पता चल गया था।जब मृतक ने आरोपी से चोरों के बारे में पुलिस को शिकायत करने की धमकी दी थी।और इसके बाद आरोपी इसाक ने मौका पाकर गला रेत कर मृतक राहुल अजीम की हत्या कर दी थी।
ReplyForward
Add reaction
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा