नैनीताल नगर पालिका से 3 सभासद लगातार दूसरी बार-एक रिकॉर्ड तीसरी बार जीतीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष भी बने सभासद
- Admin Admin
- Jan 25, 2025
नैनीताल, 25 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर पालिका नैनीताल व भवाली के साथ भीमताल नगर पंचायत की मतगणना हुई। सबसे पहले डाक मत पत्रों की और इसके बाद वार्डों की मतगणना की गयी। अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिये कुल 31 डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से अध्यक्ष पद के 12 और सभासद पद के 11 मतपत्र प्राप्त न होने के कारण अस्वीकृत हुए।
इसके बाद पांच वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशियों की मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें वार्ड 1 स्टाफ हाउस में कुल 1114 मतों में से निर्दलीय रमेश प्रसाद को 372, रोहित कुमार को 221, रोहित कुमार ‘चाम्बा’ को 216, निवर्तमान सभासद सागर आर्या को 141 व गंगा सागर को 121 और नोटा को 6 मत मिले। वहीं वार्ड 2 शेर का डांडा से कुल पड़े 994 मतों में से निर्दलीय अंकित चंद्रा को 312, भाजपा के प्रदीप कुमार को 306, निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्र को 191, अनुराग चंद्र को 101, नीरज कुमार को 55 और नोटा को 1 मत मिले।
अंकित चंद्रा के केवल 7 मतों के अंतर से जीतने पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने पुर्नमतगणना की मांग की। वार्ड 3 से कुल पड़े 689 मतों में से सीधे मुकाबले में भाजपा समर्थित निर्दलीय काजल आर्या को 461 व निवर्तमान सभासद निर्मला चंद्रा को 199 और नोटा को 8 मत मिले। वार्ड 4 में कुल 995 मतों में से निर्दलीय शीतल धीरज कटियार को 283, रेखा देवी को 173, भाजपा की साक्षी को 162, विशाखा पवार को 142, अंजली आर्या को 103, तारा आर्या को 78 व काजल चौधरी को 20 तथा नोटा को 6 मत मिले। वार्ड 5 स्नो व्यू में कुल 1358 मतों में से निर्दलीय जितेंद्र कुमार पांडे को 790, निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा को 422, भाजपा प्रत्याशी तारा राणा को 77 व निर्दलीय प्रकाश पंाडे को 25 तथा नोटा को 5 मत मिले।
वहीं वार्ड संख्या 6 नारायण नगर में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद भगवत रावत को सर्वाधिक 449, निर्दलीय अतुल कुमार को 242, नरेंद्र बिष्ट को 220, गोविंद बिष्ट को 154, योगेश चंद्र को 23 व नोटा को 4 तथा वार्ड संख्या 7 सूखाताल में कुल पड़े 839 मतों में से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद गजाला कमाल को सर्वाधिक 420 तथा निर्दलीय राजू वर्मा को 267, महक को 126 व नोटा को 3 तथा वार्ड संख्या 8 अयारपाटा में कुल पड़े 962 वोटों में से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती को 494, निर्दलीय जगदीश सिंह को 230, मोहित जोशी को 110, संजय कर्नाटक को 47, रेनू सिराला को 44 और नोटा को 4 मत मिले।
इसी तरह वार्ड 8 अपर माल में कुल पड़े 1018 मतों में से निर्दलीय पूरन बिष्ट को 516, नीरू पुजारी को 250, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी को 210 और नोटा को 7 तथा वार्ड संख्या 10 नैनीताल क्लब में कुल पड़े 1023 मतों में से निर्दलीय सपना बिष्ट को लगातार तीसरे चुनाव में 435, कमल कुमार जोशी को 217, पवन खड़ायत को 107, सौरभ सिंह को 67, भाजपा के नवीन जोशी को 63, शादाब हुसैन को 39, आफताब अहमद को 33, पंकज बेरिया को 27 और नोटा को 1 मत मिले। नैनीताल के वार्ड 11 कृष्णापुर से सुरेंद्र कुमार, वार्ड 12 सैनिक स्कूल से लता दफौटी, वार्ड आवागढ़ ने राकेश पवार, वार्ड 14 से पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ और वार्ड 15 तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती चुनाव जीत गये हैं।
भाजपा के 3 प्रत्याशी लगातार दूसरी बार जबकि कांग्रेस समर्थित सपना बिष्ट तीसरी बार जीतीं
नारायण नगर से भाजपा के भगवत रावत, अयारपाटा से भाजपा के मनोज जगाती, सूखाताल से भाजपा की गजाला कमाल ने लगातार दूसरी बार जबकि नैनीताल क्लब से कॉंग्रेस समर्थित सपना बिष्ट ने रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। अपर माल से पूरन बिष्ट जीते। वहीं निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्रा व निर्मला चंद्रा चुनाव हार गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी