गोकशी करते तीन गिरफ्तार, 210 किलो गोमांस बरामद

हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम सलेमपुर में गोकशी की सूचना पर रानीपुर पुलिस एवं गोवंश स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने छापा मारा।इस दौरान गोकशी करते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 210 किलो पशुमांस एवं गोकशी के बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों के आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में तौफीक पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष, साजिद पुत्र हमीद ग्राम गोविन्दपुर दादूपुर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष तथा अनीश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से कुल 210 किलो पशुमांस एवं गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर