सोनीपत, 2 मई (हि.स.)। खरखौदा के अंबेडकर पार्क में पहलगाम में मारे गए वीर सपूतों
व दिव्यांग आत्माओं की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
में कुल 30 जीवन वृक्ष लगाए गए, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल
है, बल्कि शहीदों के प्रति समाज की गहरी श्रद्धांजलि भी है।
इस आयोजन में तिरंगा युवा समिति, यूथ ग्रुप खरखौदा, सालासर
बालाजी गऊ उपचार केंद्र और संरक्षण समिति खरखौदा ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्षेत्र के
विधायक पवन खरखौदा, सीताराम सैनी, पार्षद गोपाल सैनी, राजपाल छिक्कारा और आशीष दहिया
ने भी पौधे उपलब्ध करवाकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
विधायक पवन ने अपने संबोधन में कहा कि यह हरियाली शहीदों को
हमारी ओर से एक जीती-जागती श्रद्धांजलि है, जो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के महत्व
और बलिदान की भावना दोनों का संदेश देगी। कार्यक्रम में कई समाजसेवी और स्थानीय नागरिकों
ने भी भाग लिया, जिनमें नवीन खांडा, संजय खांडा, ललित सैनी, हरविंदर, प्रमोद सरोहा,
केशव कौशिक, प्रतीक वशिष्ठ और सुनील सरोहा प्रमुख रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



