
शोणितपुर (असम), 09 मार्च (हि.स.)। शोणितपुर के रंगापारा में एक पैंसेजर ट्रेन से प्रतिबंधित गांजा जब्त किया गया। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बताया है कि 31 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए गांजे की कीमत 3.15 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरपीएफ ने बताया है कि गांजा को तस्करों द्वारा रंगिया-मुर्कुंगसेलेक पैसेंजर ट्रेन की सीट के नीचे छिपाया गया था। इसी बीच रंगापारा में आरपीएफ की एक गश्ती टीम ने ट्रेन में तलाशी अभियान चलाते हुए गांजा को जब्त करने में सफलता पाई। हालांकि, इस घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गांजा को आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए रंगापारा जीआरपी को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी