प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में कुल 33 सुरंगें बनाई जा रही हैं- नितिन गडकरी
- Neha Gupta
- Jan 13, 2025

श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में कुल 33 सुरंगें बनाई जा रही हैं जिनमें से 15 का काम पूरा हो चुका है।
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद सोनमर्ग में एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़कें प्रगतिशील राष्ट्र की ओर ले जाती हैं और इसलिए प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में सड़कों के विकास के लिए उत्सुक हैं ताकि राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित हो और ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि श्रीनगर रिंग रोड, जम्मू-कश्मीर में चार कॉरिडोर और अन्य सहित जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में चल रही कई परियोजनाओं के इस साल के अंत तक पूरा होने और उद्घाटन होने की उम्मीद है।
गडकरी ने आगे कहा कि आज उद्घाटन की गई सुरंग से लोगों की परेशानी दूर होगी जिन्हें सर्दियों से पहले आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक इकट्ठा करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि एक अन्य जोजिला सुरंग जो पहले 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही थी अब केवल 6800 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है जिससे 5000 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह सुरंग श्रीनगर-लेह के यात्रियों के लिए साल भर आवागमन सुनिश्चित करेगी। गडकरी ने बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के उनके मिशन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और सोनमर्ग सुरंग जैसे विकास को देखने के लिए लोगों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
सम्बंधित खबर
- 1पत्नी का शव फांसी के फंदे पर झूलता देख पति ने फांसी लगाकर दी जान
- 2सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित
- 3 दिल्ली की हार के लिए कांग्रेस का अड़ियल रुख जिम्मेदार ः ममता बनर्जी
- 4सलाहकार नासिर असलम राबता कार्यालय श्रीनगर में जनता से जुड़े
- 5महाकुम्भ: दोपहर 02 बजे तक 92.97 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डु...