ध्यान बंटाकर युवक की साढ़े सात लाख रुपए से भरी थैली पार

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में युवक का ध्यान बंटाकर बदमाशों ने साढ़े लाख रुपए से भरी थैली पार कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार भावपुरा बस्सी निवासी शंकर लाल कुम्हार ने मामला दर्ज करवाया कि वह एसबीआई बैंक बस्सी आया था। बैंक से रुपए निकाल कर वह घर जाने लगा तो उसकी गाड़ी का लॉक नहीं खुला। इस पर वह कुछ दूर थड़ी पर बैठकर चाय पीने लगा। इसी दौरान किसी ने उसकी रुपयों से भरी थैली पार कर ली। थैली में उसने बैंक से निकलवाए करीब साढ़े सात लाख रुपए रखे थे। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर