पानीपत में जीजा के घर में चोरी कर प्रेमी संग फरार हुई युवती
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव कारद में एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती अपने साथ जीजा के घर से 50 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने भी ले उड़ी।
जानकारी के अनुसार युवती चार महीने पहले अपनी बहन के घर आई थी। गांव कारद निवासी सरवन ने बताया कि उसकी शादी जींद जिले के गांव बाघडू कलां में हुई थी। उसकी साली पूनम ने बहन के घर रहने की जिद की थी। जिस पर दोनों परिवारों की सहमति से वह यहां आ गई। इस दौरान जीजा को पता चला कि उसकी साली का हरिगढ़ (खेड़ी) गांव के एक युवक सुशील के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी के चलते युवती घर से 50 हजार रुपए नकद, सोने की एक अंगूठी, दो जोड़ी पाजेब और एक जोड़ी चुटकी लेकर फरार हो गई। परिवार ने युवती को काफी तलाश किया और उसकी ससुराल में भी संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा