औरैया: नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस कर रही शिनाख्त

औरैया, 02 अक्टूबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब निचली गंगा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर दिबियापुर थाने के एसआई नईम अहमद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है। शव पर केवल बनियान थी, इसके अलावा कोई अन्य कपड़ा नहीं था। मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में “आरके” तथा हिंदी में “मां” गुदा हुआ पाया गया। पुलिस का कहना है कि शव पूरी तरह फूल चुका था और काला पड़ गया था, जिससे संभावना है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक आसपास का हो सकता है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी थानों से गुमशुदगी दर्ज लोगों की जानकारी जुटाने की कवायद शुरू कर दी है। साथ ही पड़ोसी जनपदों के थानों को भी सूचना भेजी गई है। पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शव की शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर