जम्मू पुलिस द्वारा अवैध खनन में शामिल 367 वाहनों को किया जब्त

जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ निरंतर और केंद्रित अभियान में जम्मू पुलिस ने एक बार फिर सार्वजनिक संसाधनों की रक्षा और पर्यावरण शोषण को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। 01 जनवरी से 30 जून 2025 तक, जिले भर में अवैध खनन में शामिल कुल 367 वाहन जब्त किए गए।

इनमें से 311 वाहनों को उचित कानूनी औपचारिकताओं के बाद रिहा कर दिया गया और इस अवधि के दौरान उल्लंघनकर्ताओं पर ₹61,90,316/-का जुर्माना लगाया गया।

जब्त किए गए वाहनों में से चार बार-बार अपराध करने वाले पाए गए जिनमें से प्रत्येक को अवैध खनन गतिविधियों के लिए तीसरी बार जब्त किया गया। इन वाहनों पर खनन अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया और एफआईआर संख्या 27/25, 143/25, 94/25 और 112/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। कानूनी प्रावधानों के अनुसार इन वाहनों के पंजीकरण को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो आदतन उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने के जम्मू पुलिस के दृढ़ रुख की पुष्टि करता है।

ये प्रयास प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, सार्वजनिक भूमि के क्षरण को रोकने और क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन सिंडिकेट के आर्थिक हितों को खत्म करने के एक बड़े अभियान का हिस्सा हैं।

एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह-जेकेपीएस ने कहा कि जम्मू पुलिस अवैध खनन को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर