सीएम शिंदे के चुनाव क्षेत्र में 3लाख 38हजार मतदाता,6614युवा

मुंबई,17अक्टूबर ( हि. स.)। ठाणे जिले में आगामी विधान सभा चुनाव में मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे के ग्रह क्षेत्र कोपरी पांच पाखंडी 147 विधान सभा चुनाव में यदि मतदाताओं का आकलन करें तो वर्तमान में 15अक्टूबर 2024तक इस क्षेत्र में कुल तीन लाख 38हजार 320 मतदाता हैं ।विदित है कि कोपरी पांच पाखंडी 147विधान सभा क्षेत्र से अधिकतर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ते आए हैं और संभवतः आगामी 20नवंबर 2024के विधान सभा चुनाव में भी वही प्रत्याशी होंगे।आज कोपरी पांच पाखंडी विधानसभा चुनाव के चुनाव अधिकारी सर्जेराव मस्के पाटील ने आज यह जानकारीदेते हुए बताया कि 2019के विधान सभा चुनाव में इस क्षेत्र 49.9प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्तमान 2024के लोकसभा चुनाव में यह मत प्रतिशत बढ़कर 56.25प्रतिशत हो गया है।ठाणे के कोपरी पांच पाखंडी विधानसभा चुनाव अधिकारी सर्जेराव मस्के पाटील ने आगे बताया कि इस चुनाव क्षेत्र में पुरुष मतदाता एक लाख 80हजार 38तथा महिला मतदाता की संख्या एक लाख 58हजार 261है।इसी तरह 18से 19वर्ष के नए युवा मतदाता 6हजार 614हैं।जबकि 85वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2696है। आगामी विधान सभा चुनाव में जारी मतदाता सूची में 1262दिव्यांग मतदाता,तृतीय पंथी मतदाता 879, सैनिक मतदाता 133 तथा एन आर आई मतदाता सिर्फ 16 ही है।बताया जाता है कि आगामी 20नवंबर को होने जा रहे विधान सभा चुनाव में कोपरी पांच पाखंडी विधानसभा के लिए 366मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जबकि निर्देशित स्थान 89हैं। इसी तरह पक्की इमारतों में 206केंद्र , पार्टीशन मतदान केंद्र 111,मंडप अथवा टेंट में49तथा ग्रह निर्माण सोसाइटी में 22मतदान केंद्र बनाए गए हैं।कोपरी पांच पाखंडी विधानसभा में आचार संहिता लागू करने के लिए 9चलित दस्ते बनाए गए हैं।जबकि तीन स्थिर दस्ते बनाए गए हैं,इनमें टाटा फाईजन चेकनाका,मुलुंड मॉडेला चेक नाका तथा आनंद नगर चेक नाका है।इसके अलावा वीडियो सर्वेक्षण दस्ता भी शामिल किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर