पालघर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.)।पालघर जिले के 6 विधानसभा सीटों पर मतदान कल सुबह शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित स्थानीय पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिले की पालघर,वसई,नालासोपारा,दहानू,विक्रमगढ़,बोईसर सहित 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से 2278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन पर सुरक्षा की कमान चार हजार से ज्यादा जवान संभालेंगे।ईवीएम को मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को देकर रवाना किया जाएगा। मेज, कुर्सी व शामियाने लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। किसी प्रकार से अव्यवस्था का माहौल न बने इसको लेकर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
सख्त रहेगा पुलिस का पहरा
पालघर ग्रामीण में विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब 4250 जवानों की तैनाती की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह