4.26 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का जैविक उपचार किया गया, 33 पृथक्करण मशीनें चालू हैं- सरकार
- Neha Gupta
- Mar 06, 2025


जम्मू, 6 मार्च । जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न लैंडफिल साइटों पर डंप किए गए 4.26 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का सफलतापूर्वक जैविक उपचार किया है।
विधानसभा में विधायक मीर मोहम्मद फैयाज के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो आवास और शहरी विकास विभाग के प्रभारी हैं ने बताया कि वर्तमान में प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर में 33 मैकेनिकल सेग्रीगेशन मशीनें चालू हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि उचित खरीद प्रक्रिया का पालन करते हुए स्वीकृत योजना के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत अतिरिक्त मशीनें खरीदी जा रही हैं।
अब तक केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों में खुले लैंडफिल साइटों पर डंप किए गए 4.26 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे का ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) नियम 2016 के अनुसार सफलतापूर्वक जैविक उपचार किया गया है।