
जम्मू,, 1 अप्रैल (हि.स.)। एनएचएआई ने चिनैनी-नाशरी टोल प्लाजा पर आज से टोल के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले छोटे चार पहिया वाहनों को एक तरफ से 185 रुपये टोल के रूप में देने पड़ते थे लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 195 रुपये कर दी गई है। वहीं 24 घंटे में वापसी करने पर पहले 280 रुपये देने पड़ते थे और अब यह बढ़कर 290 रुपये हो गए हैं।
इसी तरह मिनी बसों को एक तरफ से 310 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 470 रुपये देने होंगे। टू एक्सल बस और ट्रकों को एक तरफ से 655 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 980 रुपये देने होंगे। थ्री एक्सल वाहनों के लिए यह शुल्क एक तरफ के 715 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 1070 रुपये होगा जबकि चार और छह एक्सल वाहनों को एक तरफ से 1025 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 1540 रुपये देने होंगे। सात एक्सल से अधिक वाले वाहनों के लिए यह शुल्क एक तरफ के 1250 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 1875 रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा 20 किलोमीटर के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की कीमत 350 रुपये होगी।
हालांकि इस बढ़ोतरी के बाद वाहन चालकों में रोष देखा जा रहा है। दूसरी ओर लखनपुर और बन टोल प्लाजा के मामले में अभी तक टोल की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बीते महीने हाईकोर्ट ने इन दोनों टोल प्लाजाओं को लेकर निर्देश दिया था कि सड़क निर्माण कार्य जारी होने की वजह से वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इन दोनों टोल प्लाजाओं पर टोल की दरों में 80 प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए और केवल 20 प्रतिशत ही टोल लिया जाए। लेकिन हाईवे अथारिटी ने इस आदेश को नजरअंदाज करते हुए दोनों टोल प्लाजाओं पर पूरी टोल की वसूली जारी रखी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता