सिंचाई विभाग को नहरें सुधारने व बाढ़ सुरक्षा के लिए मिलेंगे 4.53 करोड़ रुपये
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

हल्द्वानी, 22 जून (हि.स.)। नैनीताल जिले की कई सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त बनी हुईं हैं। ऐसे में तेज और ज्यादा बारिश इन्हें और ज्यादा नुकासान पहुंचा सकती है। जिससे जान माल के नुकसान की संभवना बढ़ सकती है।
ऐये में बाढ़ सुरक्षा के लिए चैकडैम और अन्य निर्माण के साथ ही क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के मरम्मत कार्य के लिए सिंचाई विभाग को जिला योजना की ओर से 4.53 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। दरअसल मानसून सीजन मे होने वाली तीव्र बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरें और अधिक भयानक हो जाती हैं, ऐसे में तीव्रपानी के बहाव के चलते इन क्षतिग्रस्त नहरों को लेकर खतरे में इजाफा हो जाता है। जिससे कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं, इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के मरम्मत अत्यंत आवश्यक हो जाती है।
इस संबंध में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी का कहना है कि सिंचाई विभाग को जिला योजना से 4.53 करोड़ की धनराशि जल्द दे दी जाएगी। जिससे इस धनराशि से विभाग सिंचाई नहरों, बाढ़ सुरक्षा संबंधित कामों के चेकडैम और दीवार का निर्माण कार्य करा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI