मुख्यमंत्री ने मां अग्नेरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

देहरादून, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मां अग्नेरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है बल्कि हमारी लोक संस्कृति लोककला एवं समृद्ध परम्पराओं को संजोने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागृति का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। यह अपने आप में अनूठी बात है कि इस मेले में कुमाऊ, गढ़वाल के लोकगीतों और लोक कलाओं के अद्भुत प्रदर्शन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, खेती बचाओ, नशा उन्मूलन जैसे जन जागरुकता वाले नाटक और झॉकियों का प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी महत्वपूर्ण कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही है वहीं दूसरी ओर धार्मिक संस्कृति को बढ़ाने में लगातार कार्य किए जा रहें हैं। चारधामों में विकास के नये आयाम स्थापित किय जा रहे है और मानसखंड मंदिरमाला मिशन के तहत सर्किट बनाकर उनका नव निर्माण व पुनःनिर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में भैरवनाथ मन्दिर नवागाड़ी, भैरव मंदिर पांडुखाल, मां नंदादेवी कोटियाताल को भी धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित कई घोषणाएं की। उन्होंने चौखुटिया महाविद्यालय में स्नाकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विषय की कक्षाएं, स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय प्रारंभ किए जाने, द्वाराहाट क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्राकृतिक स्रोतों के पुर्नजीवित करने की वैज्ञानिक कार्य योजना बनाने, गगास नदी में आवश्यकतानुसार छोटे चौकडैमों का निर्माण किए जाने ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, मजखाली, द्वाराहाट चौखुटिया व कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीघ्र ही कार्य आरंभ करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड किए जाने, डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के बाहर रामगंगा नदी के दोनों ओर तटबन्धों का निर्माण, जीआईसी द्वाराहाट का नाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी डॉ इंदर लाल साह के नाम व रामगढ़-कुनीगाढ मोटर मार्ग का नाम शहीद सूबेदार भवानी दत्त जोशी के नाम पर किए जाने की घोषणा की। सभा को केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने किया जागेश्वर प्रसादम् योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत जागेश्वर धाम के लिए जागेश्वर प्रसादम् योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जागेश्वर धाम के प्रसाद का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। इसके अंतर्गत जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रसाद निर्मित किया जाएगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal