श्रीनगर में बाइक की टक्कर से घायल हुए एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

श्रीनगर, 29 अक्टूबर(हि.स.)। अलोचीबाग श्रीनगर के एक 55 वर्षीय व्यक्ति जो एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल हो गया था ने बुधवार को एक अस्पताल में दम तोड़ दिया l

एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति 26 अक्टूबर को गुजर बटमालू के पास सड़क पार करते समय घायल हो गया था।

उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसने दम तोड़ दिया।उसकी पहचान श्रीनगर के अलोचीबाग के मोहम्मद इस्माइल के बेटे गुलाम मोहम्मद शेख (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर