प्रधानमंत्री आवास योजना में 444 लाभार्थी अपात्र, 5 दिन में आपत्ति न दी तो होगी अंतिम कार्रवाई

मीरजापुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों की पात्रता जांच में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। परियोजना अधिकारी डूडा ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नगर निकाय क्षेत्रों में आवास निर्माण (नया एवं विस्तार) के अंतर्गत कर्टमेन्ट स्वीकृति के बाद कई लाभार्थियों को विभिन्न कारणों से अपात्र घोषित किया गया है।

परियोजना अधिकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 316, चुनार में 50, अहरौरा में 61 तथा नगर पंचायत कछवां में 17 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। इन सभी के नाम सम्बंधित नगर निकायों के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिए गए हैं।

डूडा ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अपात्र लाभार्थी को इस निर्णय पर आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद या डूडा कार्यालय मीरजापुर में 5 दिनों के भीतर दर्ज कराए। निर्धारित समय में आपत्ति न मिलने पर सभी नामों को पूर्ण रूप से अपात्र मानकर अंतिम रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। परियोजना अधिकारी ने कहा कि इसके बाद किसी भी स्तर पर जिम्मेदारी सम्बंधित लाभार्थी की स्वयं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर